मिली है जो ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है,
ख्वाहिशों से भरी हमारे दिल की मासूमियत है,
जो थामे वो हाथ दो पल के लिए मुस्कुरा कर,
हमारी हर ख्वाहिशों की दास्तांन तब तक है,
चाहते है हम उनका साथ ज़िन्दगी भर,
नहीं लगता की ज़िन्दगी में इससे बड़ी जरुरत है,
जो प्यार के धागों में पिरोए है रिश्तों के मोती,
उनको निभाने की खातिर सिर्फ जज्बातों की ही अहमियत है।
~ निशा बलूनी